26 फरवरी 2019 को बालाकोट में भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान, भारत पर परमाणु हमले की तैयारी कर रहा था। इस बात का दावा अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने अपनी एक किताब में किया है। इसमें उन्होंने तत्कालीन भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज का हवाला दिया है।
#sushmaswaraj #usa #pakistan #india #balakot #indiandefensenews #republicday #hwnews